कोरबा। 6 साल से फरार चल रहे चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चिटफण्ड कंपनी ग्रीन इडिण्या मल्टी स्टेट मेंबर्स क्रेडिट ऑपरेटिव सोसायटी धरमानगर, फोरलेन ब्रम्हपुर-2 उड़ीसा जिसका शाखा कार्यालय घंटाघर भारतीय स्टेट बैंक के ऊपर चौकी रामपुर जिला कोरबा में खोला गया था। कंपनी को उड़ीसा का बता कर मई 2012 से माह नवम्बर 2013 तक नियमित रूप से संचालित कर फर्म में अभियुक्तगण कार्य संपादन करते थे। अभियुक्तगण एक राय होकर सुनियोजित तरीके से कोरबा में उक्त कंपनी का संचालन आरंभ किया। कंपनी के अंतर्गत रिकरिंग डिपोजिट ग्रीन विकास डेली डिपोजिट फिक्स डिपोजीट स्कीम (ग्रीन बचत) मंथली इंकम रोजगार हाफ ईयर इंकम स्कीम कवार्टली इंकम स्कीम का प्रलोभन देकर लोगों से रकम निवेश करवाया अभियुक्त गण के द्वारा परिवादी आवेदकगणों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर रकम निवेश कराकर विभिन्न स्कीमों में लगभग 8,00,000/- जमा कराकर षडयंत्र करते हुए धोखाधड़ी पूर्वक कोरबा शाखा क्रमांक 38 के माध्यम से निवेश कराया गया। तत्पश्चात अभियुक्त कोरबा में संचालित उक्त कार्यालय को बंद कर दिया एवं फरार हो गये थे। जो न्यायालय आदेश पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपियों सोमनाथ खुटिया पिता रघुनाथ खुटिया 56 वर्ष, सन्यासी बेहरा पिता स्व कंद बेहरा 55 दोनों निवासी चिरमिरी जिला कोरिया को विधिवत् गिरफ्तार कर उच्च न्यायालय बिलासपुर के अग्रिम जमानत आदेश पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। मामले आरोपी प्रदीप कुमार सिंह कंपनी का डायरेक्टर लगातार फरार रहने से आरोपी सोमनाथ खुटिया एवं सन्यासी बेहरा के विरूद्ध अपराध धारा घटित करना पाये जाने से अभियोग पत्र तैयार कर न्याय वास्ते न्यायालय में चालान पेश किया गया है। फरार आरोपी प्रदीप कुमार सिंह के उड़ीसा में होने की सूचना पर सिविल लाइन रामपुर की पुलिस ने गंजाम ओडिशा जाकर प्रदीप को अयोध्या नगर बरहमपुर से गिरफ्तार किया है। प्रदीप कुमार सिंह का सीजेएम कोर्ट गंजाम ब्रम्हपुर उड़ीसा से ट्रॉजिट रिमांड हासिल कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *