कोरबा। उरगा व हरदीबाजार पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 56 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलग-अलग स्थानों पर कच्ची महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना उपरांत टीम को रवाना किया गया। ग्राम ढोढ़ातराई निवासी राजेन्द्र कुमार पिता राम यादव 32 वर्ष से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, विमल कुमार मिरी पिता गेलेनंद 32 वर्ष निवासी ग्राम लालीमाटी से 9 लीटर व लक्ष्मी नारायण खड़िया पिता सुखरु राम 30 वर्ष निवासी ग्राम बरीडीह से 16 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, नरेंद्र कुमार लहरे, आरक्षक राजकुमार साहू, प्रदीप राठौर, कमल सिंह कंवर, कौशल प्रसाद महिलांगे की भूमिका रही।
इसी कड़ी में हरदीबाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में अवैध शराब के दो विके्रेताओं को पकड़ा गया। आरोपी रामप्रसाद यादव पिता लक्ष्मीप्रसाद 30 वर्ष निवासी डिपरापारा मुरली व छतराम धनवार पिता समारू राम धनवार 35 वर्ष निवासी भांठापारा को गिरफ्तार कर 16 लीटर हाथ भ_ी महुआ शराब कीमती 1600 रुपए जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में एएसआई विजय सिंह, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, कमल साहू, गौतम पटेल, गौकरण श्याम की भूमिका रही।