कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) (स्पेशल रिपोर्ट) :-. आज हमारी न्यूज़ टीम जिला मुख्यालय कोरबा से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर बसे फुलसर गांव में पहुंचा है, रात का समय है और ठंड का मौसम, यहां के लोग और आसपास के लगभग कई गांवों के ग्रामीण आपको स्क्रीन पर रात में हाथों में मशाल लेकर भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। और वन अमला भी हाथों में टॉर्च व हूटर लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं, क्योंकि यहां हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं, इनकी की संख्या लगभग 43 है, जो दो-दो, तीन-तीन की संख्या में बैठे हुए हैं, और गांव में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। वन कर्मियों ने हमें सतर्कता बरतते हुए कवरेज करने की बात कहते हुए अपने साथ इस घर में ले आए, यहां कुछ ही देर पहले हाथी अरहर बाड़ी में पहुंचे हुए थे,और अरहर की फसल को बर्बाद करते हुए दीवाल को भी तोड़ दिया। इसके बाद कुछ ही दूर एक घर में दोनों हाथी जा धमके और घर में रहने वाली महिला बाहर आ गई, वन विभाग और ग्रामीण घर के अंदर जाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया, और हाथी जंगल की ओर चले गए और हमारे कैमरे में भी कैद हो गए। यह दंतैल हांथी है। जो बहुत ही गुस्सैल होते हैं, जैसे ही हाथी नजदीक आए वन अमला व ग्रामीण हाथी को भगाने मशाल सायरन व हूटर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने जैसे कई उपाय बताए जा रहे थे। ग्रामीण भाईचारा का परिचय देते हुए एक दूसरे के साथ खड़े हुए नजर आए, ठंड का मौसम है और पहाड़ी क्षेत्र लिहाजा यहां पारा भी 6-7 डिग्री पर आ पहुंचा है, लोग अलाव का सहारा लेते हुए अपने घर के बाहर पहरा दे रहे हैं। आज यहां वन अमला के सीसीएफ अनिल सोनी, कटघोरा डीएफओ व कई अधिकारी हाथी के मूमेंट पर नजर रखे हुए थे। हाथियों को गांव से दूर भगाने व ग्रामीणों को सुरक्षा देने पूरे अधिकारी रात भर गांव में पहरा दे रहे थे। निश्चित ही वन विभाग का सहयोग पाकर ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए नजर आए और लोगों का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग का साथ उन्हें शुरू से ही मिल रहा है जब से हाथियों ने दस्तक दी है…