कोरबा। लगभग 5 साल पहले गुम हुई एक युवती की तलाश के मामले में आंतरिक तौर पर मिली जानकारी और सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा कंकाल की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है। कथित तौर पर एक राजदार ने अपना मुंह खोला है और उसी के आधार पर सुबह से खोजबीन जारी है वहीं इस मामले में मुख्य संदेही एक जिम का संचालक कल रात से फरार है। उसके करीबी 2 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में समाचार वाचन के क्षेत्र से जुड़ी एक युवती कुसमुंडा इलाके से लापता हो गई थी। तत्कालीन तौर पर गुमशुदगी की सूचना युवती के भाई ने पुलिस में लिखित तौर पर दर्ज कराया लेकिन उस समय जांच में कोई खास सफलता नहीं मिली और न युवती का पता चला। एकाएक लगभग 5 साल बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि युवती की हत्या कर उसे बोरे में बंद कर सीएसईबी चौक से कोहडिय़ा मार्ग के मध्य मोड़ के किनारे दफन कर दिया गया था। इस घटनाक्रम में शामिल एक राजदार के हवाले से यह बात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण ने इसे गंभीरता से लिया और दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिन्सन गुडिय़ा, प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह, कुसमुंडा टीआई केके वर्मा को आवश्यक पड़ताल के निर्देश दिए। निर्देशानुसार एवं बताए गए स्थल पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे से पुलिस की टीम जेसीबी व मजदूर लगाकर कंकाल की तलाश में पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।
इस संवेदनशील मामले में जहां मुख्य संदेही जिम का संचालक फरार है वहीं उसके करीबियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। सोमवार से पुलिस की पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि जिम संचालक के साथ उक्त युवती के गहरे रिश्ते थे और लिव-इन-रिलेशन में भी रह रहे थे। इस दौरान इनके बीच संबंधों में खटास आना शुरू हुआ जिसके बाद से युवती लापता है। जिम संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने पुलिस सोमवार रात उसके घर पहुंची लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया। उसके कुछ करीबियों को संदेह के दायरे में रखा गया है और राजदार से भी जानकारियां जुटाई जा रही है। बहरहाल यदि देर-सबेर कंकाल मिल जाता है तो मामले में कुछ खुलासे हो सकते हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई अधिकृत बयान व जानकारी सामने नहीं आई है।