कोरबा। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मिशन रोड में चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है। सूचना पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर युवक साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभ_ा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर को पकड़ा। उसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर पॉयवॉन स्पॉस प्लस नामक 480 नग कैप्सूल बरामद हुआ। यह  प्रतिबंधित कैप्सूल है जिसका दुरुपयोग नशा के लिए किया जाता है। युवक को धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया। उप निरीक्षक प्रेम नाथ बघेल, एएसआई राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक राम पांडेय, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, आरक्षक अरुण तिर्की, दौलत कैंवर्त, टिरेन्द्र सोनी, राजेश कंवर, रितेश शर्मा, प्रशांत सिंह व सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *