कोरबा। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल से 38 हाथी फिर वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में पहुंच गए हैं। सोमवार को बरपाली पंचायत के शनीडेरा गांव के पास इनके पहुंचते ही सायरन बजने लगा। आस-पास के गांवों में ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। हाथियों के आगे बढऩे की संभावना को देखते हुए वन अमले को निगरानी करने कहा गया है। हाथियों का झुंड 15 दिन पहले वापस धरमजयगढ़ की ओर लौट गया था। इससे ग्रामीणों और वन अमले ने राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार की रात 38 हाथी मांड नदी पार कर कुदमुरा रेंज पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव-गांव में सायरन लगने से हाथियों के आने की सूचना तो मिल जाती है उसके बाद भी डर बना हुआ है। अभी खेती का समय होने की वजह से जंगल की ओर जाना मजबूरी है। दूसरी ओर वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है। इधर कटघोरा वन मंडल के पसान और केंदई रेंज में पहले से ही हाथियों का झुंड घूम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *