कोरबा। दीपका थाना अंतर्गत पुलिस ने डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 315 लीटर डीजल जिसकी कुल कीमत 31 हजार 500 रुपए को जप्त किया गया है। परिवहन में उपयोग किए गए बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया है। 
जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा उप निरीक्षक नंदलाल राय पिता सहदेव राय 58 वर्ष निवासी एमक्यू 30 उर्जानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एसईसीएल गेवरा खदान के बी-2 कोल स्टाक में लगे पीसी मशीन से लगभग 350 लीटर डीजल चोरी कर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12बीडी 7191 के चालक द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 400/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी 7191 को तलाश करते हुए आरोपी वाहन स्वामी अरविंद के सकुनत ग्राम कोरई थाना बाकीमोंगरा पहुंचे तब वाहन स्वामी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपने एक अन्य साथी आरोपी नाजीर खान उर्फ टोबो के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकर करने पर आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 एवं 4 जरीकेन में लगभग 140 लीटर डीजल एवं डीजल निकालने का पाईप जप्त किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके उसके साथी आरोपी नाजीन खान उर्फ टोबो को ग्राम नोनबिर्रा जाकर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के मुताबिक 5 जरीकेन में लगभग 175 लीटर डीजल जप्त किया गया है। जुमला 315 लीटर डीजल कीमती लगभग 31500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 आरोपियों से जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *