ज्वेलर्स और एक अन्य मोबाइल दुकान में सफल नहीं हो सके चोर 


कोरबा। अज्ञात चोरों ने सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के निहारिका-कोसाबाड़ी मार्ग में संचालित 3 दुकानों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दो दुकानों में चोर असफल रहे जबकि मोबाइल दुकान से लगभग लाखों रुपए कीमती सामानों की चोरी में अज्ञात चोर सफल रहे। 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि कोसाबाड़ी और निहारिका चौक के पास चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कोसाबाड़ी चौक पर संचालित राधिका ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास हुआ। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर की हरकत कैद हुई है। उसने मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ने के बाद शटर को खोलना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हुआ। संचालक शेखर सोनी ने बताया कि पड़ोस के मोबाइल दुकान संचालक ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। जब वह दुकान पहुंचा तो सामने का ताला टूटा हुआ मिला। शेखर सोनी ने कहा कि मुख्य मार्ग से लगे दुकान चोरों के निशाने पर हैं और पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए। इसी क्षेत्र में संचालित दीलु मोबाइल दुकान के संचालक करण बंजारे ने बताया कि सुबह उसे पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी। दुकान पहुंचकर देखा तो महंगे मोबाइल और कुछ नगदी रकम गायब मिले। प्रारंभिक तौर पर लगभग 3 लाख रुपए का चोरी होना बताया जा रहा है लेकिन वास्तविक आंकड़ा और चोरी गए सामानों की जानकारी नहीं मिल सकी है। रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल ने बताया कि दो दुकानों में चोरी का प्रयास हुआ है और एक दुकान में चोरी हुई है। चोरी गए सामानों की विस्तृत जानकारी, बिल-व्हाऊचर आदि दुकानदार द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका है और न ही एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद आगे की विवेचना हो सकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *