कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने पिछले दिनों मौसम में आए बदलाव के कारण हुई बारिश से संभावित फसल एवं जन-धन क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। आरआई और पटवारियों की टीम लगाकर क्षेत्र सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। 
समय सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले में बन रहे 10 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क रीपा के अद्यतन कार्यों की समीक्षा करते हुए तेजी से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी रीपा का 25 मार्च को लोकार्पण करेंगे। इस संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेताओं को पुरस्कार की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विभिन्न स्तरों पर विजेता रहे जिले के प्रतिभागियों की सूची संकलित कर सभी विजेताओं के बैंक खातों की जानकारी भी एकत्रित करने के निर्देश जिला खेल अधिकारी और सभी जनपद सीईओ को दिए। समय सीमा की समीक्षा बैठक में डीएफओ कोरबा अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने गौठानों में विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदान किए गए विद्युत कनेक्शन की जानकारी ली। उन्होंने सभी गौठानों में 15 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन देने के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य को गंभीरता पूर्वक संपादित करते हुए इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कक्षा पहली से पांचवी और कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की भी जानकारी ली। छूटे हुए छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश सभी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *