कोरबा। एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ अवैध कैश फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए हंै। नवपदस्थ एसपी के सख्त निर्देश के बाद समस्त अमला हरकत में आया है और मुखबिर तंत्र सक्रिय करने के साथ-साथ सीमा क्षेत्रों में थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जांच तेज कर दी गई है। सतर्क जांच के परिणामस्वरूप 24 घंटे के भीतर साढ़े 13 लाख रूपए के सोना-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नितीन उपाध्याय के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा हरदीबाजार-बलौदा मार्ग में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। खनिज नाका बेरियर के पास मोबाइल चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच के दौरान बलौदा की ओर से आ रहे मोटरसायकल सवार व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई। जिला जांजगीर चांपा के बलौदा निवासी सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 47 वर्ष के मोटरसायकल की डिक्की से करीब 15.087 किलो वजनी चांदी के आभूषण कीमत 10 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुआ। आभूषणों के संबंध में बिल मांगने पर प्रस्तुत नहीं कर सका जिससे धारा 102 के तहत जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है।
इसी तरह चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पटेलपारा निवासी मनोज मैती पिता कोकिल मैती के पास गला हुआ सोना और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया गया। उक्त सोने-चांदी का बिल न होने पर गला हुआ सोना एवं सोने का आभूषण 34 ग्राम एवं चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कीमती 3 लाख 6 हजार को 102 दंप्रसं के तहत जप्त किया गया।