कोरबा। कुष्ठ और टी.बी. रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए समुदाय में ऐसे मरीजों की पहचान कर उनका जांच एवं उपचार किया जाना आवश्यक है। इसी तारतम्य में जिले में टीबी एवं कुष्ठ मरीजों की पहचान के लिए सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 21 दिसम्बर तक मितानिनों एवं स्वास्थ्य अमलों द्वारा घर-घर भ्रमण कर टी.बी एवं कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी जांच की जाएगी। उन्हें उपचार प्रदाय किया जाएगा। प्रथम चरण में मितानिनों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 15 दिसम्बर तक घर-घर भ्रमण कर लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी। 16 से 21 दिसम्बर तक लक्षण वाले मरीजों की सीएचओ, आरएचओ तथा एनएमए द्वारा पुन: परीक्षण कराया जायेगा। चिन्हाकित मरीजों को सत्यापन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जायेगा। जिन व्यक्तियों को एक सप्ताह से ज्यादा खांसी/बलगम में खून आना / दो सप्ताह से ज्यादा बुखार वजन कम हो रहा है, वे अपने सुबह का बलगम निकटतम पी.एच.सी./डी.एम.सी. में जांच करावें जिन व्यक्तियों के चमड़ी पर दाग चकते जिससे सुन्नपन हो, घाव जो भर नहीं रहे हों ,भौंह के ऊपर ठुड्डी या कानों में गठानें, सूजन तथा मोटा पन में झुनझनी सुन्नपन हो, वे नजदीक की स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपनी जांच करावें तथा उपचार प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *