कोरबा। एक व्यवसायी के द्वारा बाजार में दिए गए उधारी के सामानों की वसूली करने के बाद सेल्समेन ने मालिक को रुपए न देकर अपने पास रख कर गबन कर लिया। गड़बड़ी सामने आने पर व्यवसायी से अमानत में खयानत का मामला पुलिस में दर्ज कराया है। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत डॉ. जायसवाल गली पुरानी बस्ती का निवासी विक्रम अग्रवाल पिता त्रिलोकचंद अग्रवाल गणपति इंटरप्राइजेस का प्रोपराइटर है। उसके संस्थान में पिछले 15-16 महिने से प्रदीप कुमार तांडे पिता पुरूषोत्तम लाल 24 वर्ष निवासी सतनामीपारा सोनादुल्ला थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा सेल्समेन के तौर पर कार्यरत था। वह फर्म के ग्राहक खुदरा व्यापारियों को उधार दिए सामानों की वसूली करता था। अक्टूबर-नवंबर 2022 में हिसाब मिलान करने पर कुछ रकम का विवरण नहीं मिला तो संदेह के आधार पर छानबीन किया। 1 लाख 12 हजार 180 रुपए व्यापारियों से लेकर फर्म के कार्यालय में सेल्समेन ने जमा नहीं कराया और स्वयं उपयोग कर लिया। पत्नी श्रीमती मनीषा तांडे के समक्ष इसे स्वीकार किया और 26 नवंबर 2022 को शपथ पत्र निष्पादित करते हुए इसके अतिरिक्त मिलने वाली गड़बड़ी का भुगतान भी करना स्वीकार किया। व्यवसायी विक्रम ने जब अन्य दुकानदारों से संपर्क किया और उनसे प्राप्त रकम अदायगी का विवरण और सेल्समेन की वसूली कापी से मिलान करने पर कुल 2 लाख 27 हजार 786 रुपए की गड़बड़ी का पता चला। उसने 7 दिसंबर 2022 तक का समय रकम वापसी के लिए मांगा लेकिन इसके बाद काम छोड़कर चला गया। दूसरे कर्मचारियों द्वारा संपर्क करने पर आश्वासन देता रहा फिर इनकार कर दिया। इसके बाद विक्रम अग्रवाल ने प्रदीप कुमार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने धारा 408 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *