कोरबा। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा से गांजा ला कर खपाने का काम जारी है। पुलिस ने एक सूचना पर ऐसे ही तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो उड़ीसा से गांजा लेकर जिले के बाहर क्षेत्र से होते हुए पड़ोसी जिला व अन्य राज्यों की ओर तस्करी में लगा हुआ था। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी प्रभारी जटगा एएसआई भीमसेन यादव को इस संबंध में सूचनाएं मिल रही थी। इस तरह की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री उदयकिरण को अवगत कराया गया व उनके निर्देश पर घेराबंदी शुरू की गई। उड़ीसा से बिलासपुर पासिंग के एक मारूति में गांजा लेकर जटगा की ओर आने की सूचना मिलते ही ग्राम तुमान की ओर से कटोरीनगोई के रास्ते टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा। मारूति 800 क्रमांक सीजी-10बीए-5823 से 12 पैकेट में भरा हुआ 12 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी जगतराम नायक उर्फ मुन्ना नायक पिता रामजी नायक 47 वर्ष निवासी ग्राम कोसकट्टी मोहल्ला कटोरीनगोई जटगा थाना कटघोरा ने कटघोरा क्षेत्र के आसपास के गांव जटगा-तुमान में इस गांजा को ले जाकर खपाने की जानकारी दी। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।