जिले के खिलाडिय़ों ने 27 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीते 


कोरबा। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में रायपुर जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर,सीनियर एवं मास्टर्स केटेगरी बालक बालिकाओं तथा महिला पुरुष की राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन 19 मई को निरंजन भवन वीआईपी रोड रायपुर में संपन्न हुआ। 
छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न 16 जिलों के लगभग 250 बालक बालिका,महिला पुरुष किकबाक्सिंग खिलाडिय़ों एवं ऑफिसियल ने अलग-अलग वजन वर्ग के अंर्तगत विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी लोकेश कावडिय़ा, विशिष्ट अतिथि अमित सिंह वेदांता कंपनी ने किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नंदन जैन कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छग,विशिष्ट अतिथि  छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सीईओ बशीर अहमद खान एवं राजीव अग्रवाल डायरेक्टर आरती ग्रुप ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। 
मुख्य अतिथि नंदन जैन ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है, साथ ही खिलाडिय़ों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को सतत अभ्यास करते रहने हेतु प्रेरित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले ने 27 स्वर्ण, 5 रजत  एवं 3 कांस्य सहित कुल 35 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी तथा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू का आस्ट्रेलिया के ग्रीफिथ यूनिवर्सिटी से स्पोट्र्स मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि लेकर देश लौटने पर सम्मान किया गया। चयनित किकबाकसर सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में 10 से 14 जून तक आयोजित वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य की टीम की ओर से भाग लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *