कोरबा। बालको क्षेत्र का पिकनिक स्पॉट काफी पाइंट असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के कारण अब सुरक्षित नहीं रह गया। काफी पाइंट के आसपास और मुख्य रास्ते पर होने वाले विभिन्न वारदातों के मध्य पिछली शाम पुरानी रंजिश भुनाने के लिए नाबालिगों सहित 10 युवकों ने एक युवक के साथ बड़ी ही बेरहमीपूर्वक मारपीट किया। चाकू, बेल्ट, डंडा, पत्थर से किए गए हमले में युवक काफी चोटिल हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुभाष ब्लाक क्वा. नं. ई-31 एसईसीएल निवासी कुशाल बघेल पिता बलराम बघेल 21 साल 28 जून को अपने दोस्त आदर्श खूंटे, दुर्गेश यादव, आर्यन कुजूर, सत्य प्रकाश कंवर के साथ वाहन क्रमांक सीजी 12 बीबी 5559 में बैठकर काफी पाईंट बालकोनगर घूमने गया था। शाम के वक्त वापस लौटते समय काफी पाइंट के रास्ते में आदतन बदमाश सोनू अग्रवाल ने अपने साथियों लक्की सिंह, विशाल यादव, अजीत बेक, राहुल शाडिल्य, सोमू सेन गुप्ता, सूरज शाह एवं तीन विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालकों ने स्वीप्ट डिजायर सीजी-12एएस-4819 एवं बलेनो कार क्रमांक सीजी-12बीडी-6569 को सडक़ के बीच खड़ा कर कुशाल बघेल का रास्ता रोका। कार के रूकते ही हाथ में रखे पत्थर से सामने सीसा तोड़ दिया। कुशाल बघेल की गाड़ी का दरवाजा खोलकर जान से मारने की धमकी देकर खींच कर बाहर निकाला और जान से मारने के नीयत से बेल्ट, डण्डा, पत्थर, चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। बहुत ही बुरी तरह से चोटिल व लहूलुहान कुशाल बघेल को अस्पताल लाने के साथ उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसकी सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई। बालको पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण के मार्गदर्शन में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू की गई।
बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी सोमनाथ उर्फ सोमू अग्रवाल आर.एस.एस. नगर लक्की सिंह निवासी एमपी नगर, विशाल यादव निवासी झोपडी पारा, अजीत बेक निवासी कृष्णा नगर, राहुल शांडिल्य निवासी दादर खुर्द, सोनू सेन गुप्ता शिवाजी नगर, सूरज शाह निवासी आरएसएस नगर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इस वारदात में विधि से संघर्षरत 3 अपचारी बालक भी शामिल थे, जिन्हें भी पकडक़र आवश्यक कार्यवाही बाद बाल न्यायालय में पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त दोनों कार सहित डण्डा, बेल्ट, चाकू, पत्थर बरामद कर जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 365, 341, 147, 148, 149, 307, 294, 323, 506, 336, 427 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, एएसआई ओम प्रकाश परिहार, सुखलाल सिदार, नीलम केरकेट्टा, मोती लाल डनसेना, आरक्षक अनिल साहू, राजेन्द्र यादव, हरिश मरावी, चन्द्र प्रकाश कोर्राम, हिमांचल कंवर, शिव कुमार पैकरा, शत्रुहन बंजारे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी की भूमिका रही।