शिमला । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया यह। भाजपा ने घोषणा पत्र को इस बार संकल्‍प पत्र नाम दिया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज ‘संकल्प पत्र’ को सार्वजनिक किया है।

इस पत्र में भाजपा ने कहा है कि सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता लागू लागू होगी। इसके अलावा वक्‍फ बोर्ड से जुड़ी प्रापर्टी का सर्वे के बाद ज्‍यूडिशियल दायरे में लाकर सत्‍यता जांची जाएगी व गैर कानूनी प्रयोग होने पर कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं को रोजगार में 33 प्रतिशत आरक्षण और छात्राओं को साइकिल और स्‍कूटी देने का वादा किया है। महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की भी हामी भरी है।

भाजपा के 11 संकल्‍प :
हिमाचल में भाजपा सरकार यूनिफार्म सिव‍िल कोड लेकर आएगी। इसके लिए समिति बनाई जाएगी।
भाजपा सरकार बनने पर अन्‍नदाता सम्‍मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे।
आठ लाख से ज्‍यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के सभी गांव पक्‍की सड़कों के साथ जोड़े जाएंगे
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा।
12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा। बाकी का भुगतान सरकार करेगी।
पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। मोबाइल वैन की संख्‍या दोगुनी की जाएगी।
हिम स्‍टार्टअप योजना चलाई जाएगी। 900 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा।
सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी।
वक्‍फ की प्रापर्टी का सर्वे किया जाएगा। यदि गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है तो उस पर रोक लगाई जाएगी।
कर्मचारियों की सुविधाओं व हक को लेकर 11वां संकल्‍प है। वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है।

महिलाओं के लिए प्रतिबद्धता, छात्राओं को साइकिल और स्‍कूटी
महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही है। बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्‍कूटी दी जाएगी। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रोजगार में दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटी की शादी के लिए 31 की बजाय 51 हजार रुपये दिए जाएंगे।
स्‍कूल जाने वाली छठी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को स्‍कूटी दी जाएगी।


महिलाओं को 500 करोड़ रुपये ब्‍याज मुक्‍त लोन दिया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को 25000 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वह सुरक्ष‍ित बच्‍चे को जन्‍म दे सके।
गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे।
30 साल से ज्‍यादा उम्र की गरीब महिलाओं को अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए 2500 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

वादों से बढ़कर काम किया : नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा हमने जो वादे किए थे वह तो पूरे किए ही इसके अलावा भी बढ़कर काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों को आवास दिया गया है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित हिमाचल भाजपा के अध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *