कोरबा। देव दीपावली पर हिंदू क्रांति सेना द्वारा जीवन दायिनी माँ हसदेव की महा आरती का आयोजन किया गया। महाआरती के लिए जहां घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है वहीं इस अद्भुत नजारे को अपने नजरों और मोबाइल में कैद करने के लिए हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु उमड़े।
जगमगाते हजारों दीये और विद्युत बल्बों के साथ-साथ लेजर लाइट की रोशनी लोगों को आकर्षित कर रही है। हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व व सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हो रही महाआरती में श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ रोमांच का अनुभव लोगों ने महसूस किया। महा आरती को संपन्न करने के लिए काशी वाराणसी से पंडित भी बुलवाए गए। हसदेव नदी का अभिषेक 51 लीटर दूध से किया गया। हसदेव नदी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान नदी घाट 21 हजार दीपों से जगमगाया, वहीं 2100 दीपों का दान किया गया। हसदेव महाआरती में दर्री, बालको, कुसमुंडा, कटघोरा, पाली और उरगा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कोरबा सहित आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *