कोरबा। सिंधी समाज के प्रमुख अराध्य वरुण देव अवतार भगवान झूलेलाल का 1074 वां अवतरण दिवस बुधवार को सिंधी समाज ने उल्लासमय वातावरण में धूमधाम व श्रद्धा से मनाया।
सुबह 10 बजे श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड में पूज्य बहराणे साहब की पूजा-अर्चना एवं ध्वजा वंदना की गई। दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया। पहला भोजन व फल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों तथा अपना घर सेवा संस्थान हेतु अमृत जन सेवा समिति के माध्यम से भिजवाया गया। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं पार्षद श्रीमति धनश्री अजय साहू भी शामिल हुए। बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल सचदेव व सिधो संगठन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर किया गया जिसमें 104 यूनिट रक्तदान हुआ।
शाम को श्री झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणे साहब की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा विभिन्न सामाजिक-धार्मिक झांकियों के साथ आरंभ हुई। कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत के सानिध्य में केक काटकर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। लोकसभा चुनाव चुनाव संचालक हरीश परसाई, वार्ड पार्षद धरम निर्मले भी उपस्थित रहे। शोभायात्रा में पारम्परिक सिंधी छेज एवं धार्मिक भजनों पर युवा वर्ग नाचते-गाते रहे।
शोभायात्रा का जगह-जगह सिक्ख समाज एवं हिंदू क्रांति सेना ने स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन गोदड़ीधाम डीडीएम रोड में हुआ। रात्रि 10 बजे पूज्य बहराणे साहब की ज्योत का विसर्जन जोड़ा पुल तुलसी नगर में विधि-विधान से किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशनचंद दावड़ा एवं सचिव नरेश कुमार जगवानी ने चेट्रीचंड्र पर्व की बधाई देते हुए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी आनंद राम बुधवानी ने दी।