कोरबा। कटघोरा वनमंडल के ग्राम रेकी के जंगल में हाथियों के दल ने दस्तक दी है। हाथियों का झुंड रेकी से निकल कर देर शाम रतिजा की ओर विचरण करता नजर आया। हरदीबाजार-दीपका के मध्य जंगल में हाथियों की आमदरफ्त से दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत हरदीबाजार के समीप ग्राम रेकी के जंगल में पिछली रात हाथियों की चिंघाड़ सुनाई पड़ी। आज सुबह ग्रामीणों ने हाथियों को रूबरू देखा। हाथियों का इतनी बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में आना कौतुहल का विषय बना रहा। ग्रामीण शोर-शराबा कर हाथियों को खदेड़ने की कोशिश करते रहे। इस दौरान बुधवार की सुबह रामपुर निवासी संतोष पोर्ते 40 वर्ष जंगल में हाथियों को देखने गया था। हाथियों के झुंड के पास वह मोबाइल से सेल्फी फोटो खींच रहा था कि इस बीच एक हाथी ने उसे दौड़ाया। हाथी से बचने के लिए वह भागने लगा कि हाथी ने सूंड में लपेट कर पटक दिया और आगे बढ़ गया। संतोष ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। डॉयल 112 वाहन के जरिए घायल संतोष को हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक करीब 18 हाथी जंगल में मौजूद है जो देर शाम रतिजा की ओर जाते नजर आए। हाथियों के आने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह लोगों तक फैलाई जा रही है ताकि वे सतर्क रहे और किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। वन अमला भी हाथियों पर नजर रखे हुए हैं और लोगों को दूर रहने की समझाइश दी जा रही है।