स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियाेगिता 2023 का आज शानदार दसवां दिन

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में आज नगर निगम इलेवन की सीएसईबी पश्चिम से होगी भिड़ंत

18 वर्ष में पहली बार मैदान में किसी टीम ने बनाया सर्वाधिक 208 रन का स्कोर

कोरबा। काेरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर मैदान में आयाेजित 18वें वर्ष के क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को अधिवक्ता इलेवन और एसईसीएल कुसमुंडा की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अधिवक्ता इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए उत्तरी एसईसीएल की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाया, जो प्रतियोगिता में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम शुरू से दबाव में रही। लगातार विकेट गिरते जाने से अधिवक्ता इलेवन की टीम 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। इस तरह प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एसईसीएल कुसमुंडा ने जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, अंपायर द्वय श्री ठाकुर एवं भूपेंद्र भूषण, कॉमेंटेटर नितिन चतुर्वेदी तथा स्कोरर प्रतीक को अतिथियाें समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें एवं सदस्याें के हाथाें पुरस्कार प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एसईसीएल टीम के खिलाड़ी नील कुमार को दिया गया जिन्होंने 41 गेंद पर 102 रन बनाया।
इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री विवेक शर्मा, सचिव श्री दिनेश राज, कोषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल एवं सचिव श्री नूतन सिंह ठाकुर, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र द्वय श्री नरेंद्र मेहता एवं श्री राजेंद्र मेहता, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र पालीवाल व कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज यादव समेत प्रेस क्लब के सदस्य श्री गोविंद साहू, श्री श्रवण साहू, श्री राजेंद्र दास, श्री राजकुमार शाह, श्री राजेश मिश्रा (मिठ्ठू), श्री पवन तिवारी, श्री जितेंद्र हथठेल, श्री अविनाश प्रसाद, श्री तोपचंद बैरागी, श्री सुजीत लहरे, श्री संतोष अग्रवाल, श्री हीरा राठौर, श्री प्रीतम जायसवाल, श्री पंकज देवड़ा, पत्रकार साथी श्री जितेंद्र सिंह राजपूत समेत अन्य पत्रकार व शहर के प्रमुखजन मंच पर मौजूद थे।

अतिथि के रूप में उपस्थित हुए माननीय न्यायाधीशगण
क्रिक्रेट प्रतियाेगिता के 9वें दिन बुधवार काे पहले क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री डीएल कटकवार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश माननीय श्री राजीव कुमार जी, विशेष न्यायाधीश माननीय श्री विक्रम प्रताप चंद्र जी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय श्री कृष्णा कुमार सूर्यवंशी जी शामिल हुए। अन्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता वरिष्ठ श्री अशोक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरएन राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एलएन अग्रवाल, नवभारत के ब्यूरो हेड श्री नौशाद खान एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। कोरबा प्रेस क्लब परिवार द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *