कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रहे स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 5वें दिन शनिवार को कोरबा प्रेस क्लब एवं एसईसीएल कोरबा के बीच मुकाबला हुआ। केपीसी की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग की। रविकांत शर्मा की कप्तानी में उतरी एसईसीएल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 143 रन बनाया। केपीसी की टीम के खिलाड़ी राजकुमार शाह ने मजबूत स्थान पर पहुंचाया। राजकुमार शाह के रन आउट होने के बाद अंतिम गेंद में 3 रन की आवश्यकता के बीच टीम 1 रन से चूक गई। केपीसी की टीम 3 विकेट पर 142 रन बना सकी और एसईसीएल की टीम ने मैच 1 रन से जीत लिया। प्रतियोगिता के पांचवे दिन अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जयप्रकाश टमकोरिया, ताइक्वांडो संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव अनिल द्विवेदी, ताइकांडो संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अतुल अग्रवाल एवं एसईसीएल की डॉ. आकृति श्रीवास्तव उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद समेत प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत अभिवादन किया गया।   

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रविकांत शर्मा, नगद पुरस्कार से सम्मानित हुए राजकुमार शाह


केपीसी एवं एसईसीएल कोरबा के बीच हुए मैच के दौरान केपीसी की टीम से राजकुमार शाह और एसईसीएल की टीम से कप्तान रविकांत शर्मा ने एक बराबर 75-75 रन बनाए हालांकि एसईसीएल की टीम विजयी होने पर रविकांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद चौधरी टेंट हाउस के संचालक लालबाबू चौधरी की ओर से हैट्रिक सिक्स लगाने और बेहतर खेलने पर राजकुमार शाह को ?1000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दर्शक अमन दास की ओर से भी केपीसी टीम के मनोज यादव और राजकुमार शाह को नगद पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *