कोरबा।शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बालिका स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन पर वृक्षों को राखी बाँधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों का मानना है कि पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन का सबसे बड़ा प्रदाता है। वृक्षों की सुरक्षा करके न केवल मानव जाति अपितु सम्पूर्ण जीव जगत की सुरक्षा की जा सकती है। इससे पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर वायके तिवारी जिला संगठक कोरबा, डॉ. मदनमोहन जोशी प्राचार्य के सतत मार्गदर्शन एवं संरक्षण में स्वयंसेवकों द्वारा लगातार नवाचार के माध्यम से सामुदायिक हित की भावना को लेकर कार्य किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. पूनम ओझा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवदयाल पटेल एवं प्रतिमा कँवर ने मार्गदर्शन दिया। स्वयंसेवकों में बिंदु पटेल, अंजनी पटेल, कशिश आदित्य, तान्या जायसवाल, रागिनी विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल रहे।