कोरबा। सेराजेम थैरेपी सेंटर कोरबा द्वारा 30 अक्टूबर को स्पाईन एवं स्वास्थ्य जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेराजेम संचालक अरविंद सूर्यवंशी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 16 अक्टूबर को पूरी दुनिया में वल्र्ड स्पाइन डे मनाया जाता है। रीढ़ की हड्डी मानव शरीर की जड़ है, आज पूरी दुनिया में रीढ़ की हड्डी की परेशानी बढ़ती जा रही है। सेराजेम थैरेपी सेंटर के द्वारा पिछले 11 वर्षों से हड्डी को स्वस्थ करने के लिए कार्य किया जा रहा है। पूरे दिन में करीब 200 लोग सेराजेम का नि:शुल्क उपचार लेते हैं। 30 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे के मध्य स्पाईन जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को रीढ़ की हड्डी के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त जागरुकता रैली शारदा विहार सेराजेम सेंटर से शुरू होकर पॉवर हाऊस रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक और यहां से बाईपास रोड शारदा विहार सेराजेम सेंटर में समाप्त होगी।