0 चालक-परिचालकों का किया गया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण
कोरबा। यातायात विभाग के द्वारा स्कूली बसों का फिटनेस पुलिस लाईन में आज प्रात: 10 से 2 बजे तक किया गया। ड्राईवर और हेल्परों का विभाग के द्वारा ब्लड सुगर टेस्ट और आंखों की जांच की गई। स्कूल में संचालित 100 बसों को चेक किया गया।
यातायात विभाग के सूबेदार भुनेश्वर कश्यप और जिले में संचालित सभी स्कली बसों की फिटनेस की जांच परिवहन निरीक्षक श्री राजपूत और श्री प्रजापति के द्वारा किया गया। पुलिस लाईन में स्कूली बसों के फिटनेस, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान सूबेदार श्री कश्यप ने कहा कि वाहनों की जांच के दौरान सभी गाड़ियों के दस्तावेज पूर्ण कर अपने पास गाड़ी में रखें। फिटनेस प्रमाण पत्र भी परिवहन विभाग से लेकर रखें। जांच में अधूरे दस्तावेज रहने के कारण गाड़ियों को चालान किया जाएगा। यातायात के नियमों का सभी पालन करें और नशे से दूर रहें। शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर भारी जुर्माना किया जाएगा। विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग के कर्मचारियों और चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर एएसआई मनोज राठौर, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े, टिकेश्वर साहू, राव बाकुले सहित सभी कर्मचारी, चालक-परिचालक और जिला परिवहन विभाग के एएसआई सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
0 चश्मा लेकर ही वाहन चलाएं : सूबेदार
पुलिस लाईन में आयोजित स्कूली बसों के चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। परीक्षण में सभी के आंखों की जांच और बीपी शुगर की भी जांच की गई। जांच के दौरान 15 चालक-परिचालकों के आंखों की जांच में दूर और निकट दृष्टि दोष की शिकायत मिली। यातायात सूबेदार भुनेश्वर ने कहा कि सभी जांच में नंबर के हिसाब से चश्मा लेकर ही वाहनों का चालन करने की हिदायत दी है।