कोरबा। पुलिस ने चोरी के 2 मामलों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से स्कूटी व ट्रक के चोरी किए गए पार्ट्स बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी मामन चंद अग्रवाल पिता स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल 61 वर्ष निवासी थाना कोतवाली के पीछे के द्वारा 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके टीपी नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स ऑटो पार्ट्स दुकान में 26-27 सितंबर की रात ताला तोडक़र पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नग लोहे का कछुआ पार्ट्स चोरी कर लिया गया है। इसी तरह संजय प्रधान पिता स्व. बाबूलाल प्रधान 38 वर्ष निवासी अमरैय्या पारा चौकी मानिकपुर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया कि टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बीएल इंजीनियरिंग नामक दुकान से 26-27 सितंबर की रात ताला तोडक़र स्कूटी क्रमांक सीजी-12एएम-1531 को चोरी कर लिया गया है। दोनों मामलों में सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र में धारा 457, 380 भादवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। 
दोनों प्रकरणों में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी एसआई नवीन पटेल द्वारा मातहतों प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे, आरक्षक विजय बंजारे, मनोज यादव,देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर अपराध के महज 24 घंटे के भीतर 3 संदेहियों को पकडक़र  पूछताछ किया गया। आरोपियों शेख असलम पिता शेख मुख्तार 26 वर्ष संजय नगर तालाब पार, आकाश चौहान उर्फ मोटू पिता स्व. कदमलाल चौहान 19 वर्ष निवासी ग्राम सरगबुंदिया हाल मुकाम शारदा विहार अटल आवास क्रमांक 13 मानिकपुर व ओम प्रकाश पटेल उर्फ राजा पिता जहित राम पटेल 22 वर्ष निवासी महावीर चौक 15 ब्लॉक ने चोरी करना स्वीकार कर स्कूटी एवं ट्रक के उपकरण को बरामद कराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *