कोरबा। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदीबाजार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए पालकों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने पूरे नियमों के साथ लाटरी पद्धति से छात्रों का चयन किया गया। पहली क्लास में 134 छात्रो के द्वारा फॉर्म भरा गया था जिसमें से 117 बच्चे पात्र निकले जिसमें 117 में से 50 छात्रों का चयन हुआ। कक्षा दूसरी क्लास में टोटल 27 आवेदन भरे गए थे जिसमें 24 पात्र आवेदन थे जिसमें एक छात्र का चयन करना था जिसमें एक छात्र का चयन किया गया। कक्षा छठवीं में 55 आवेदन आए हुए थे जिसमें 27 पात्र आवेदन थे जिसमें से 6 छात्रो का चयन करना था जिसमें 6 छात्रो का चयन किया गया। चुटका निकालकर एक-एक नाम का चयन पूरी पारदर्शिता से किया गया। इस चयन प्रक्रिया में स्कूल की प्रचार्य श्रीमती उमा निधि, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश पांडे, अंजना सिंह, सीआरसी तरुण डिक्सेना, शिक्षक रिषि कुमार राठौर, शिक्षक केशव यादव, लक्ष्मण जायसवाल, स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिका, पालक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।