कोरबा। सोमवार देर रात सूने मकान से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सूचना उपरांत यहां खोजी डॉग बाघा को तलब किया गया जिसने मौके से चोर के बारे में सुराग हासिल कर सीधे उसके घर जाकर धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत पीपरपारा कोहड़िया निवासी विनोद कुमार साहू सपरिवार कटघोरा में मेला देखने के लिए गया था। मेला देखने के बाद एक रिश्तेदार के घर कटघोरा में ही रुक गया। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि घर में चोरी हो गई है। दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। विनोद अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटा। अंदर अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 50 तोला चांदी के गहने, सामान और एक लाख नगद रुपए गायब थे। तेल का टीपा और कुछ सामान भी चोरी मिला। चोरी की सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर डॉग बाघा के साथ पहुंची और जांच शुरू की। बाघा घटना स्थल से दौड़ते हुए एक युवक के घर तक पहुंच गया। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।