कटघोरा /सुतर्रा राहुल डिक्सेना

इस समय कोरबा जिले के कटघोरा से लेकर बिलासपुर मुख्य मार्ग अपनी सबसे खराब दुर्दसा को लेकर काफी चर्चा में है वजह भी कुछ ख़ास है क्योंकि कटघोरा, सुतर्रा, पाली (मुनगाडीह) के सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि इस सड़क से गुजरना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर रहता है अभी सुतर्रा चौक के पास इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं कि यहाँ के लोगों ने इन गड्ढों में कुछ मलबा डालकर चलने लायक तो बनाया लेकिन बारिश की वजह से तथा बड़े वाहनों के आने जाने से यहां पर डाला गया मलबा पूरा कीचड़ में तब्दील हो गया और यहां से एक ट्रैक्टर जो कि पोल लोड किये हुए था वह पूरी तरह से इन गड्ढों में फस गया। जिससे यहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। पर सबसे बड़ी चीज यह देखने लायक है कि इस सड़क से सभी अधिकारी, जिला कलेक्टर, बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों का आना जाना अक्सर लगा रहता है इन सबके बावजूद भी कोई भी इन बदहाल हो चुकी सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहें हैं न जाने कब इन बदहाल हो चुकी सड़क की हालत पर किसी की नजर पड़ेगी। इससे साफ जाहिर हो रहा है कोरबा जिले का PWD विभाग सबसे पिछड़ा व निष्क्रिय विभाग साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *