0 राष्ट्रीय वाको इंडिया जूनियर किक बाक्सिंग प्रतियोगिता
कोरबा। वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल किक बाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में मर्यादा मैत्री रिसार्ट सिलीगुड़ी में 10 से 14 जून तक जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों से लगभग 600 खिलाडिय़ों ने किक बॉक्सिंग की सभी विधाओं में हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण, 7 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, बलोदा बाजार, धमतरी, गोरेला पेंड्रा मरवाही सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, मयंक डडसेना, कोच मैनेजर लोकिता चौहान, हिमांशु यादव, सरवर एक्का, अमन सोनी, सूरज साहू, नमिता साहू के साथ हिस्सा लिए। कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी से 5 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और 1 रजत तथा 1 कांस्य सहित सर्वाधिक 2 पदक जीतकर गौरवान्वित किया है। रजत गोयल ने रजत एवं तुषार सिंह ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। आस्था गुप्ता, सिद्धि सोनवानी, सुयश नामदेव ने टाप 10 में जगह बनाई।