कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड 11 नई बस्ती में संचालित रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार व समस्या का निराकरण के लिए पार्षद दिनेश सोनी द्वारा कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से आग्रह किया गया था। इसके तहत सीएचसी में विद्युत भार बढ़ाने हेतु पृथक ट्रांसफार्मर की स्थापना, ऑपरेशन थिएटर एवं वार्ड में विद्युत बैकअप हेतु डीपी क्रय करने, मरीजों के रूकने के लिए स्नानघर निर्माण, चिकित्सालय के अंतर्गत पूर्व में बनाए गए मच्र्युरी को वर्तमान में आवासीय क्षेत्र व जर्जर होने के कारण अन्यत्र स्थल पर निर्माण कराए जाने, स्टाफ एवं मरीजों के वाहन हेतु शेड का निर्माण तथा चिकित्सालय में फायर फाइटिंग कार्य कराए जाने हेतु कार्य की स्वीकृति के लिए सांसद से आग्रह किया गया। इस संबंध में सांसद के द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर संजीव झा को आवेदन एवं प्रस्ताव पत्र अग्रेषित किया गया है। पार्षद दिनेश सोनी के द्वारा इस संबंध में कलेक्टर संजीव झा से मुलाकात कर मांग पत्र, सांसद का पत्र प्रदान करते हुए शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक निर्देश दिए जाने हेतु आग्रह किया गया है। श्री सोनी ने बताया कि कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही हेतु मौके से ही पहल शुरू कर दी है।
सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की वृद्धि हेतु एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन सहित ईसीआरपी के तहत 20 बिस्तर अतिरिक्त भवन का निर्माण कराया जा रहा है। चिकित्सालय में पूर्व का विद्युत भार वर्तमान लोड का भार सहन नहीं कर पा रहा है जिसके लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विद्युत भार बढ़ाना प्रस्तावित है। इसके लिए सहायक अभियंता विद्युत विभाग तुलसीनगर से प्रक्रिया करने पर अलग से ट्रांसफार्मर के लिए 7 लाख रुपए खर्च का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही विद्युत कटौती बार-बार होने से ऑपरेशन व भर्ती मरीजों पर विपरीत प्रभाव को रोकने हेतु पॉवर बैकअप के लिए 4 लाख रुपए खर्च का प्रस्ताव दिया गया है। अन्य कार्यों के लिए भी लगभग 27 लाख रुपए अनुमानित खर्च बताया गया है।