कोरबा। सावन के आखरी सोमवार को रविशंकरनगर, कुसमुंडा, भिलाई बाजार, ढेलवाडीह, दादर, पुराना कांशीनगर, सीएसईबी, शारदा विहार, मिशन रोड के घर में सांप निकलने की घटनाएं हुई। 
एक-एक कर सभी रेस्क्यू कॉल तक पहुंच कर रेस्क्यू किया गया। वहीं कुछ साप पहुंचने से पहले जा चुके थे। रविशंकर नगर में केएम देवांगन के घर सुबह नाग निकलने से डर समाया था तो दूसरी ओर आस्था भी बनी रही। नारियल, अगरबत्ती से नाग देवता का पूजा पाठ किया गया। फिर बेबी कोबरा को रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया। एक अन्य घटना दादर  की हैं जहां नाग निकलने पर आस-पास के लोग इक_ा होकर नारियल, दूध चढ़ा कर पूजा पाठ किए, फिर उसे भी रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया गया। रेस्क्यू किए गए सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि घर, गाड़ी कार्यालय में सांप घुसने पर बहुत ज्यादा भयभीत न हो, साधारण साप घुसने पर स्वयं ही उसको बिना नुकसान पहुंचाए भगाने का प्रयास करें, रेस्क्यू टीम अलग-अलग क्षेत्रों के साथ और विशेष कार्यक्रम में रहते हैं, जिसके कारण पहुंचने में समय लगता हैं। जितेन्द्र सारथी ने बताया कि कई बार कॉलर का बार-बार फोन आने से जल्दी पहुंचने के दबाव बनाया जाता हैं जिसके कारण दुर्घटना घट चुकी हैं। हम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं पर थोड़ा आमजनों को भी हमारी स्थिति-परिस्थिति को भी समझने की आवश्कता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *