( दीपक शर्मा ) रायपुर – ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म हित में संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर में जल्दी ही संचालित होने वाली सामाजिक संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रथम बैठक आज रायपुर स्थित महामाया देवी मंदिर में संपन्न हुई। सामाजिक संस्थाओं की वर्तमान कार्यशैली से बिल्कुल अलग रुप में क्रियान्वित होने वाले इस संगठन में पचास संस्थापक सदस्यों के सामूहिक निर्णय के आधार पर ही इस संगठन की गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। इस कार्यशैली के माध्यम से ब्राह्मण समाज सहित सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की अद्वितीय विचारधारा को ही इस संस्था का मूलमंत्र मानकर कार्य करने पर संस्थापक सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है।*
*बैठक की अध्यक्षता श्रीमती आरती शुक्ला एवं पं.रामानुज तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से की गयी। इस अवसर पर उपस्थित संस्थापक सदस्यों द्वारा संगठन की कार्यशैली एवं उद्देश्य के संबंध में सुझाव देते हुये संगठन में व्यर्थ के दिखावे के कार्यों से हटकर समाज के जरूरतमंद स्वजनों के हित में गतिविधियों पर विशेष कार्य करने की बात रखी गयी। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं में व्याप्त एकाधिकार की राजनीति की अपेक्षा पचास संस्थापक सदस्यों द्वारा लिये गये निर्णयानुसार ही संगठन संचालित करने का संकल्प लिया गया।*
*बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों द्वारा अलीगढ़ के जघन्य हत्याकांड की शिकार मासूम ट्विंकल शर्मा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।*
*इस अवसर पर सुश्री संतोषी तिवारी, श्रीमती प्रमिला तिवारी, श्रीमती तेजस्वना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, पं.अनिल दीक्षित, पं.तोषण प्रसाद चौबे, पं.दुर्गेश उपाध्याय, पं.नीरज मिश्रा, पं.सौरभ त्रिपाठी, पं.राहुल तिवारी, पं.भूपेन्द्र शर्मा, पं.हेमंत शर्मा, पं.प्रेमशंकर शुक्ला, पं.रोशन शर्मा, पं.संदीप शुक्ला, पं.नवनीत कुमार झा, पं.लोचन तिवारी, पं.गोपालधर दीवान, पं.कमलेश तिवारी, पं.लोकेश द्विवेदी, पं.भावेश शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *