कोरबा। प्रदेश के उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने शनिवार को नगर पालिक निगम द्वारा साढ़े 94 लाख रूपये की लागत से 4 वार्डो में कराए जाने वाले सडक़ रोशनी व्यवस्था कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित निगम के एम.आई.सी.सदस्य व पार्षदगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत वार्ड क्र. 32 एवं 34 रिसदी चौक से सतनाम नगर बालको तक 37 लाख 30 हजार रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था का कार्य, वार्ड क्र. 18 एवं 34 आईटीआई चौक से चेकपोस्ट रेलवे गेट तक 19 लाख 47 हजार रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था का कार्य तथा वार्ड 31 इंडस्ट्रीयल एरिया से खरमोरा बस्ती तक 37 लाख 52 हजार रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जाना हैं। इस अवसर पर श्री देवांगन कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं व कोरबा के समग्र विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा यह कार्य आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र साहू, अजय विश्वकर्मा, निगम के कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, सहायक अभियंता राकेश मसीह, वरिष्ठ नागरिक गिरधारी साहू, चंदन सिंह, प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार त्रिपाठी, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, किसन कुमार, प्रमोद कुमार, लक्ष्मी नारायण, रामखिलावन, अजीत कुमार, प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *