कोरबा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला कोरबा के द्वारा वितरण विभाग से खरीफ वर्ष 2021-22 की इन्सेंटिव प्रोत्साहन राशि की मांग कलेक्टर से करते हुए इस आशय का ज्ञापन सौंपा है। जिला सहकारी कर्मचारी विक्रेता संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश वैष्णव एवं सचिव तुलेश्वर कौशिक ने बताया कि छग शासन धान उपार्जन वर्ष 2021-22 के जारी दिशा निर्देश के आधार पर धान उपार्जन केन्द्र में शत प्रतिशत परिदान जिले के 55 उपार्जन केन्द्रों द्वारा कर दिया गया था। संपूर्ण लेखा मिलान होने के उपरांत भी विगत 1 वर्ष से प्रोत्साहन राशि विपणन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। वर्तमान धान उपार्जन वर्ष 2022-23 में भी जिले के सभी 60 उपार्जन केन्द्रों द्वारा शून्य प्रतिशत परिदान पूर्ण किया गया है। कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि वर्ष 2021-22 में खरीदे गए धान की मात्रा के अनुपात में 85 लाख 12 हजार 570 रुपए खरीफ वर्ष 2022-23 के लेखा मिलान के पूर्व भुगतान कराया जाए।