कोरबा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुराना बस स्टैंड का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित व पुरस्कार वितरण शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकरणीय सदस्य विकास जोशी ने अभिभावकों से कहा कि आपने अपने बच्चों का नामांकन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कराकर एक सुयोग्य नागरिक के निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानाचार्य ओंकार प्रसाद शुक्ला ने कहा कि अपना विद्यालय अपनी संस्कृति को आत्मसात करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अभिभावक अपने बच्चे को उज्जवल भविष्य के लिए इस विद्यालय में नामांकन करा सकते हैं। इसके पश्चात परीक्षा प्रमुख ओंकार प्रसाद शुक्ला ने परीक्षाफल प्रकाशन की घोषणा की। परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद कक्षा एक से अष्टम तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पटवा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य ओंकार शुक्ला, सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में कई अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन राष्ट्रगान के साथ की गई।