बलरामपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने महिला और नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए एक अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत लोगों को अपराधों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है. पुलिस विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए भी अभियान चला रहा है.
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में राजपुर में महिला जन जागरूकता चौपाल लगाकर नाबालिगों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया. सभी से अपराधियों से सजग रहने का आग्रह किया गया. पुलिस ने चौपाल में मौजूद नाबालिगों को लैंगिक अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी दी. यह अभियान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू पूरे जिले में चला रहे हैं.
जागरूक बने रहने की सलाह
पुलिस गांव-गांव में महिला जागरूकता अभियान ‘जागृति चौपाल’ लगाकर महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों को गांव में बाहर से किसी भी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही. साथ ही मोबाइल पर किसी अजनबी के एटीएम नंबर, पिन वगैरह मांगने के लिए फोन आने पर भी पुलिस को जानकारी देने को कहा. पुलिस ने कहा कि किसी से भी फोन पर एटीएम नंबर, पिन, ओटीपी शेयर नहीं करें. गांव में महुआ शराब ना बनाने, आपस में विवाद ना करने और खुद जागरूक बने रहते हुए कोरोना से बचाव करने की सलाह दी गई. पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है.