कोरबा। जिले की तहसील बरपाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरगबुंदिया में रेलवे स्टेशन के निकट संचालित हो रहे कोयला साइडिंग और कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों को बंद कराने की मांग की गई है। गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर सौरभ कुमार के नाम ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा जाहिर की। इस आवेदन के बाद आज कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग से निरीक्षक खिलावन कुवार्य ने कोल साइडिंग स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। 
खनिज निरीक्षक ने मौके की जांच में पाया कि सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के स्टाक यार्ड में कोयला रखा हुआ है। स्टाक यार्ड से कोयला को ट्रेलर में लोड कर अन्यत्र परिवहन किया जाता है जो मौके पर परिलक्षित हुआ। ग्राम सलिहाभांठा व डोंगरीभाठा का भी मुआयना किया गया जिनकी दूरी कोयला स्टाक यार्ड से क्रमश: 550 व 1000 मीटर है। खनिज निरीक्षक ने परिवहन मार्ग का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की सडक़ है। सडक़ पर कोयला के डस्ट, धूल पाया गया जो कि वाहनों के चलने से वातावरण में उड़ता है। कोयला परिवहन मार्ग में एसबीआई व जिला सहकारी बैंक स्थित है। ग्राम सलिहाभाठा में सडक़ के किनारे शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला संचालित है जिनकी दूरी कोयला भंडारण स्थल से लगभग 300 मीटर हैं। अन्य सार्वजनिक स्थलों का भी ग्रामीणों की उपस्थिति में नजरी नक्शा तैयार किया गया। कोयला स्टाक यार्ड के समीप धनीराम पब्लिक स्कूल बरपाली व जीपी कान्वेंट स्कूल है जिनकी दूरी क्रमश: 300 व 150 मीटर है और ये भी कोयला डस्ट से प्रभावित होना परिलक्षित हुए। कोयला स्टाक यार्ड के पूर्व क्षेत्र में कृषि भूमि है जिसमें कोल डस्ट पाए गए। इस पूरी निरीक्षण कार्यवाही के दौरान शिकायतकर्ता ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *