मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गुरु घासीदास ने
कोरबा। महान संत मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले गुरु घासीदास बाबा की 267वीं जयंती गुरूपर्व 18 दिसंबर को सतनाम प्रांगण टीपी नगर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल थे व अध्यक्षता कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन ने कीे।
कोरबा सतनामी कल्याण समिति के द्वारा सतनाम प्रांगण में गुरूपर्व का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधायक फूलसिंह राठिया, प्रेमचंद पटेल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ सामाजिक अतिथियों में एसके बंजारा,राजेश आदिले, डा.अविनाश मेश्राम,रविकांत जाटवर,शशिकांत भास्कर,भुनेश्वर पाटले, यशवंत जोगी,सुनील टांडे,सोमनाथ दाहिर, जेके लहरे,कीर्तनलाल डहरिया ने गुरूघासीदास के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की। अतिथियों ने इस दौरान अपने उद्बोधन में बाबा गुरुघासीदास के बताये मार्गों का अनुसरण करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरुघासीदास के विचार और उनके द्वारा बताये गए सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव का मार्ग न सिर्फ छत्तीसगढ़ और भारत बल्कि विदेशों में भी प्रासंगिक हैं।
इससे पहले मुख्य जयंती कार्यक्रम की शुरुआत सुबह चौका आरती के साथ समिति के अध्यक्ष ने किया। ज्ञान गंगा करही पंथी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष यूआर महिलांगे,उपाध्यक्ष विजय दिवाकर, सचिव जीएल बंजारे, आरडी भारद्वाज, नारायणलाल कुर्रे, आरपी खांडे, रामचंद्र पाटले, कोषाध्यक्ष अनिकेत पाटले, सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया,कार्यकारिणी सदस्य विनोद डहरिया ,विजय आदिले, रामचंद पाटले, त्रिवेंद्र आदिले, धर्मेंद्र कोशले,दयाराम बघेल, निर्मल किरण, मनोज मनहर, मनीराम जांगड़े, रवि खुटे, श्रीमती सुनीता पाटले, नरेन्द्र कुमार रात्रे, मनोरंजन दिवाकर सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 गुरु की चौका से घर होते है शुद्ध
सतनाम के संदेशा गुरु गद्दी पूजा पार्टी चौका आरती सर्वमंगला नगर कोरबा के राजमहंत संतदास दिवाकर पूजा प्रभारी सतनाम प्रांगण के द्वारा चौका पूजा आरती किया गया। आरएल पात्रे, बसंत टंडन, रोशन दिवाकर, जगदीश चंद्राकर, कुंज बिहारी ओग्रे ने सहयोग दिया। गुरु को गद्दी में आसीन कर चौक पूरकर पूजा आरती की गई। सतनाम प्रांगण स्थित 57 फीट ऊंचे जैतखाम में समिति के उपाध्यक्ष विजय दिवाकर ने पालो चढ़ाया। इसी प्रकार टीपी नगर चौक में पालो आरडी भारद्वाज और प्रांगण में बने पुराने जैतखाम में विनोद डहरिया के द्वारा पालो (ध्वज) चढ़ाया गया।