कोरबा। जिले के दूरस्थ अंचलों में हुए तीन अलग-अलग हादसों में एक ट्रेलर चालक व 3 अन्य बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। तीनों मामलों में अलग-अलग मर्ग कायम कर लिया गया है। 
जानकारी के अनुसार घटना बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे क्र.130 में ग्राम बंजारी के निकट घटित हुई। बताया गया कि ट्रेलर क्र. एमएच 46 बीएफ 9387 का चालक रामजीत यादव निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश प्लास्टिक पाइप लोडकर नागपुर से पटना बिहार के लिए रवाना हुआ था। 6 अप्रैल को रात 11.45 बजे बंजारी मार्ग में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास उक्त ट्रेलर के सामने चल रहे एक अन्य ट्रेलर क्र. एमएच-40 बीजी 5377 के चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे रामजीत का ट्रेलर उक्त ट्रेलर से भिड़ गया। केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से रामजीत अपनी सीट पर दब गया और उसका पैर कटने के साथ काफी चोट आई। पीछे से आ रही एक अन्य ट्रेलर के चालक कैलाश ने अपने हेल्पर व अन्य लोगों की मदद से रामजीत को किसी तरह बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए पोड़ी उपरोड़ा के अस्पताल ले गए जहां रात 1.45 बजे उसकी मौत हो गई। 
अन्य हादसे में बांगो थानांतर्गत निवासी निखिल कुमार और उसका साथी मोतीराम यादव बिना नंबर की मोटरसायकल से ऐतमा नगर की ओर जा रहे थे। मोतीराम मोटरसायकल चला रहा था कि ऐतमा नगर बाजार चौक के पास सड़क किनारे पानी की टंकी के चबूतरा में टकरा गया। पीछे बैठा निखिल कुमार एक्का उछलकर दूर फेंका गया और गंभीर चोट आई। उसे सीएचसी पोड़ीउपरोड़ा से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां मौत हो गई। 
तीसरी घटना में कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बरबसपुर में सड़क किनारे बने रेलिंग से दोपहर करीब 3.45 बजे टकराकर मोटरसायकल क्र. सीजी-12 एजी 2943 के चालक विलियम सोनवानी पिता बसंत सोनवानी 26 वर्ष निवासी ग्राम घुंचापुर महेशपुर की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक विलियम का दोस्त सलीम गोंड़ पिता जीवन लाल 20 वर्ष भी पीछे बैठा था, जिसे भी गंभीर चोट आई और उसकी भी मौत हो गई। सभी मामलों में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *