कोरबा। कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर गुरुवार की देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी सीजी-12एके-6775 सवार एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना पर सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उठाकर अस्पताल ले गई। इधर हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सडक़ जाम कर दिया जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पंहुचे कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा की समझाइश के बाद भीड़ सडक़ से हटी। वहीं मृतक की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है। बरमपुर के ग्रामीणों ने बताया की बरमपुर मोड के पास तकरीबन 200 से 300 मीटर का पेंच का काम नही हुआ है, जिस वजह से सडक़ जर्जर और गढ्ढे धूल युक्त हो गई है। आए दिन हादसे होते रहते है, और आज देखिए एक जान भी चली गई, प्रशासन को यहां जर्जर सडक़ की हालत नही दिखाई देती है, ठेका कार्य से पूर्व एसईसीएल द्वारा लगातार यहां पर निर्माण कार्य किया जाता रहा है, परंतु जबसे ठेका कार्य हुआ है सडक़ पर और गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed