शशिकांत डिक्सेना / कटघोरा

दीपका नगर पालिका क्षेत्र में संचार क्रांति योजना के तहत 220 पात्र हितग्राहियों को पहले दिन मिला स्मार्टफोन मोबाइल 436 लोगों को मिलेगा स्मार्टफोन*

संसदीय सचिव कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन ने नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा आयोजित संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण कार्यक्रम स्नेह मिलन प्रगति नगर में उपस्थित होकर सैकड़ों लोगों को स्मार्टफोन मोबाइल वितरण किया पहले दिन 220 पात्र हितग्राहियों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण किया गया और अभी वर्तमान में 436 हितग्राहियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा संसदीय सचिव ने कहा कि संचार क्रांति योजना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाएगा हर गरीब हर वर्ग के लोगों के पास मोबाइल होगा शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उन्हें मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं स्मार्टफोन सिर्फ एक फोन नहीं है बल्कि एक कंप्यूटर की भूमिका निभाने वाला यंत्र है इसके जरिए अपनों से बातें देश दुनिया की खबरों से जुड़ सकते हैं यह किसान मोबाइल के जरिए मौसम की जानकारी ले सकता है साथ ही सरकार की सभी जानकारियां मिलेगी संसदीय सचिव ने मोबाइल प्राप्त करने वाले बुजुर्ग महिलाओं को सेल्फी लेना सिखाया साथ ही यह जानने की कोशिश की बुजुर्ग महिलाओं से कहा मोबाइल मिलने से खुशी आई है जैसे सैकड़ों योजना है जिसका सीधा सीधा लाभ मिल रहा है इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दीपका अध्यक्ष बुगल कुमार दुबे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा नगर पालिका दीपका सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी रंजना अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि संतोष निराला वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी अरुणीश तिवारी एल्डरमैन बुधवारा देवांगन उत्तरा कुंभकार रमेश गुरुद्वान कुसुमलता केवट सुभद्रा यादव पार्षद समारू राम कसेर पार्षद दीपक गिलहरे नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *