कोरबा। जिले के सभी विभागों के संविदा कर्मी अपने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल पर चल रहे संविदा कर्मियों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपना ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। धरना पंडाल में आज रंगोली बनाकर अपना संदेश सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की गई। इससे पहले युवतियों ने हाथों में मेहंदी लगाकर ध्यानाकर्षण कराया। बता दें कि जिले के प्राय: सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सहित अन्य सेवाओं व सुविधाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है। ऐसे में 7 जुलाई को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण इस कार्य में दूसरे विभाग के कर्मियों को लगाया जा रहा है लेकिन उनमें भी भीतर ही भीतर आक्रोश व्याप्त है।