कोरबा। जिले में नेशनल एम्बुलेंस सर्विस 108 और महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए।
हड़ताल के कारण मरीजों, घायलों और गर्भवती महिलाओं को इन वाहनों की सेवा पर्याप्त तरीके से नहीं मिल सकी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर विकल्प के साथ सुविधा देने का प्रयास जरूर किया। उनकी मांग है कि उन्हें 60 साल तक नौकरी की गारंटी चाहिए। इसके अलावा कई लंबित मसलों का निराकरण भी चाहिए। 108 और 102 के चालक व सहायक काफी समय से नाराज चल रहे थे। अग्रिम सूचना के साथ ये सभी हड़ताल पर रहे। उन्होंने कहा कि हर हाल में हम लोगों को 60 वर्ष तक नौकरी में रखे जाने की गारंटी देने के साथ हर महीने 10 तारीख तक वेतन का भुगतान करने की व्यवस्था हो। सेवाओं को ठेका प्रथा से समाप्त करते हुए कर्मियों से 8 घंटे काम लिया जाए और अतिरिक्त समय के लिए ओव्हर टाईम दिया जाए। इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर 108 और 102 सर्विस से जुड़े कर्मचारियों द्वारा हड़ताल जैसे कदम उठाए जा चुके हैं। इसके माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने का काम किया गया था। लेकिन इसके बहुत ज्यादा नतीजे सामने नहीं आ सके। आखिरकार कर्मियों को कुछ शर्तों के साथ काम पर लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *