कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) न्यूज़ पाली:- प्रेम में वशीभूत होकर ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। और भगवान सरल और सगज लोगो को आसानी से मिलते है क्योकि भगवान भाव के भूखे है यही कारण है कि भक्त की पुकार सुनकर भगवान तुरंत चले आते है, भगवान प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को मन में उतारने से आपका जीवन घन्य हो जाएगा।
विखं.पाली के ग्राम नगोई में कमलेश श्रीवास,श्रीमती जानकी श्रीवास के निवास पर आयोजित भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचिका पूज्या दीदी हेमलता शर्मा ने उक्त बातें कही, उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति सनातन घर्म के लिए घातक है बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ घार्मिक ग्रंथो की भी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ताकि बच्चे अपने घर्म और संस्कृति की रक्षा कर सके। भागवत कथा के चौथे दिन प्रहलाद चरित्र,गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार की कथा का श्रवण कराया गया साथ कि वामन भगवान के रूप नन्हे बच्चे का मनमोहन झांकी प्रस्तुत की गई और चार वर्षीय नन्हे बच्चे आदित्य शर्मा ने बिहद्रत एवं गजेंद्र मोक्ष की कथा स्रोताओं को सुनाया जिसकी सबने खुले मुख से सराहना की,पांचवे दिन श्री राम कथा व कृष्ण जन्म की कथा का वाचन हुआ एवं श्री राम जानकी,कृष्ण जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की गई, यह कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित है। समापन 12 नवम्बर को गीता पाठ,तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्र धारा ब्राम्हण भोज,भंडारा के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed