कोरबा। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रामपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचने से पहले राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्यामनारायण सोनी के नेतृत्व में महामाला से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने वाहन को रुकवाया और स्वयं बाहर निकले तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को भी अपने साथ बुलाकर स्वागत को स्वीकार किया। भेंट-मुलाकात के बाद ग्राम कुदमुरा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान श्याम नारायण सोनी ने राजीव युवा मितान क्लब के लिए भवन निर्माण हेतु आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति जताई।
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय समन्वयक अभय तिवारी,जांजगीर -चाम्पा के महामंत्री गोपाल गुलशन सोनी, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल फेडरेशन के अध्यक्ष सरोज राठौर, छ. ग. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सज्जाद आलम,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, छ. ग. प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज सोनी ,पूर्व यूँका जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, जिलाध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन राठौर ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय,जयकिशन पटेल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी, दीपक दास महंत, आबिद अख्तर, रजनीकांत पटेल, दिलेश्वर यादव, मोनू ठाकुर, रमेश दास महंत, संजय कंवर, दिवाकर राजपूत, जुनैद खान, सुमित दान, अनिल खूँटे, कमल चंद्रा, नफीस मेमन,जितेंद्र साहू, आशुतोष वर्मा, लक्ष्मी कंवर, नंदकिशोर साहू, अनिल, सन्नी ठाकुर, अजय आदित्य आदि उपस्थित रहे।