कोरबा- ( जयप्रकाश साहू ) सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 05जून को  रायगढ़ के थ्री स्टार होटल , अंस इंटरनेशनल में अक्षय शिक्षण समिति द्वारा प्रदेश के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, दो सत्र में संपन्न हुए इस समारोह में प्रथम सत्र की शुरुआत प्रातः 10बजे से मां सरस्वती  की पूजा अर्चना से शुरू होकर आयोजन के सूत्रधार कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश कु पांडेय द्वारा सभी अतिथियों  एवम् शिक्षक –  शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए अलंकरण समारोह कि भावना एवम् उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षक दक्षता, शिक्षार्थी की गुणवत्ता एवम् समाज की सहभागिता , सरकारी स्कूल की विश्वसनीयता बढ़ाने के उपाय इत्यादि विषयों  पर विस्तृत परिचर्चा की गई जिसमें सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने खुलकर अपने मत प्रस्तुत किए एवम् स्कूलों को असरकारी व बेहतर बनाने हेतु किए जाने वाले सार्थक प्रयास पर चर्चा की गई
       प्रथम सत्र  के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सागर विश्व विद्यालय के पूर्व उपकुलपति एवम् सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री के के तिवारी , अक्षय शिक्षण समिति की सचिव  सुश्री साधना पांडेय शिक्षाविद् जया षड़ंगी ( सेवानिवृत्त व्याख्याता) ने भी अपने विचार  प्रस्तुत  किए।
     द्वितीय सत्र में रायगढ़ विधायक  श्री प्रकाश नायक, डॉ  रमा सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ ,कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश  कु पांडेय द्वारा शिक्षण अलंकरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  45 शिक्षकों को अवॉर्ड प्रदान किया गया, शास उ मा वि ,सिंघिया की प्राचार्या श्रीमती संगीता साव को *शिक्षा प्रबोधक* अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्री डॉ माणिक विश्वकर्मा, डॉ संदीप शुक्ला, महिला चिकित्सक डॉ सुचित्रा त्रिपाठी सहित बुद्धिजीवी एवम् शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजन उपस्थित थे
    इस अवॉर्ड के लिए श्रीमती संगीता साव, ने विद्यार्थियों, पालकों, जनप्रतिनिधियों ,सहयोगी शिक्षकों एवम् अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *