कोरबा। शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक 6 सूत्रीय मांगों को लेेकर 6 से 8 दिसंबर तक हड़ताल पर हैं। पीडीएस दुकान बंद रहने की वजह से हितग्राही भटकते नजर आए। गुरुवार को जिले भर के सभी 473 पीडीएस दुकानों के संचालक आईटीआई तानसेन चौक में एकत्रित होकर धरना पर बैठे।
छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश आहन पर राज्य के सभी जिलों में तीन दिवसीय हड़ताल की कड़ी में 7 दिसंबर को पीडीएस संचालकों द्वारा अपनी दुकानें बंद रखी गई। दूसरे दिन भी शहर की 62 सहित ग्रामीण क्षेेत्रों की लगभग सभी 412 पीडीएस दुकानों के दरवाजे बंद रहे। संघ के कोरबा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मोदी ने बताया कि संघ द्वारा काफी पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी मांगों और समस्याओं से अवगत कराते हुए राहत का आग्रह किया था लेकिन शासन स्तर पर इस पर पहल नहीं हुई तो मजबूरन दुकान संचालकों को यह निर्णय लेना पड़ा। धरना प्रदर्शन उपरांत मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।