कोरबा। विश्व आर्थराइटिस दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में सभी 80 प्रकार के वात रोगों हेतु आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद, योग, रक्त शर्करा जांच एवं अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 67 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपचन, कब्ज, शारीरिक श्रम न करना एवं कैल्शियम आयरन तथा विटामिन्स की कमी को वात रोगों का मुख्य कारण बताया। इससे बचाव एवं उपचार हेतु अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ साथ अपने भोजन में कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन्स युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करने को कहा तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। शिविर में श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष शिव जायसवाल, संरक्षक सुधीर सक्सेना, चलो आयुर्वेद की ओर के कार्यकारिणी सदस्य नेत्रनन्दन साहू, मनीष कौशिक, अश्वनी बुनकर, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, स्नेहा मिश्रा,अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, अतुल शाह, आभा दुबे, सोनल शाह एवं हर्ष नारायण शर्मा ने योगदान दिया।