निगरानी समिति से लेकर नोडल अधिकारी आंख मूंदे
कोरबा। प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद बिचौलिए अन्य जिलों से धान खरीदकर कोरबा के कुछ धान खरीदी केंद्रों खपा रहे हंै। शाम होते ही बिचौलिए सक्रिय होकर करतला विकासखंड अंतर्गत नवापारा, रामपुर, बेहरचुंवा, केरवाद्वारी तथा चिकनीपाली धान खरीदी केंद्रों में लगभग 5 से 8 गाड़ी धान खपा रहे हंै। निगरानी समिति से लेकर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तक आंखे मूंदे हुए हंै।
शनिवार की रात ग्राम चिकनीपाली का तथाकथित बिचौलिया अपने पिकअप क्रमांक सीजी- 12 बीबी 2899 में करीब 70 से ज्यादा बोरी धान रात लगभग 7.15 बजे लेकर सक्ती क्षेत्र से आ रहा था जिसे ग्राम लबेद के पास स्थानीय लोगों तथा कुछ स्थानीय पत्रकारों ने रोककर पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि धान सक्ती ज़िले से चिकनीपाली ले जा रहा है। ग्रामीणों ने डॉयल 112 को सूचना देकर मदद मांगी किन्तु 112 के आने तक बिचौलिए बलपूर्वक गाड़ी ले गए। इसी तरह लगभग प्रतिदिन नवापारा, रामपुर, बेहरचुंवा, केरवाद्वारी खरीदी केंद्र में भी उक्त तथाकथित बिचौलिए का धान खप रहा है जिसे कई बार स्थानीय लोगों ने रोककर अधिकारियों को सूचना दी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही। बता दें कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा धान तथाकथित बिचौलिया ग्राम चिकनीपाली का है जिसका धान चिकनीपाली केंद्र से लेकर नवापारा, रामपुर, बेहरचुंवा, केरवाद्वारी केंद्र तक खपाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि समिति के सदस्यों से लेकर नोडल अधिकारी तक को इसकी पूरी जानकारी है।
ग्राम लबेद में गाड़ी रोककर स्थानीय ग्रामीणों तथा पत्रकारों द्वारा तहसीलदार श्रीमती आराधना प्रधान को फोन पर सम्पर्क कर मामले की सूचना देनी चाही लेकिन न तो फ़ोन उठा और ना कोई ज़िम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा। खाद्य निरीक्षक श्रीमती उर्मिला गुप्ता ने 112 को फ़ोन करने सलाह दिया परंतु स्वयं न तो मौके पर पहुंचीं और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर भेजा।
जिला प्रशासन ने अन्य जिलों से धान की अफरा-तफ़री रोकने ग्राम लबेद के पास एक चेकिंग बैरियर लगा रखा है किन्तु उस समय मौके पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था। ऐसे में बिचौलियों के लिए रास्ता बिलकुल साफ़ प्रतीत होता है। लबेद बैरियर के कर्मचारियों कि लापरवाही से अन्य जिलों के धान कोरबा जिले में खपा रहे हैं।