कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना-चौकी के मुख्य मार्ग, चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग किया गया। बढ़ते एक्सीडेंट के मद्देनजर पेट्रोलिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध यातायात नियमों के तहत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। ब्रिथ एनालाइजर के माध्यम से चेक करके शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पूरे जिले में कार्यवाही किया गया। 128 लोगों पर कार्यवाही किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 69 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही हुई। अभियान के तहत दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, पिकअप, ट्रक एवं ट्रेलर को चेक किया गया। दोपहिया वाहन के विरुद्ध 29 मामले, चारपहिया वाहन कार, पिकअप के विरुद्ध 22 मामले एवं हाईवा, ट्रक, ट्रेलर के विरुद्ध 18 मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर वाहनों को जप्त किया गया। इन मामलों को न्यायालय में पेश किया गया। एसपी ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और ना ही अपने परिचित को नशे की हालत में वाहन चलाने के लिए दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *